गोरखपुर, मई 30 -- गुलरिहा,हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद में बुधवार की शाम एक व्यक्ति शराब के नशे धुत होकर पत्नी को पीटने लगा। पत्नी भागकर पड़ोसन के घर में छिप गई। इस पर आरोपित अपने भाई के साथ पड़ोसन की गर्दन पर हाशिए से हमला कर दिया। इससे उसका चेहरा कट गया। परिजन घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर गये। जहां महिला के चेहरे पर कई टांके लगे हैं। पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस आरोपित भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद टोला बरन निवासिनी अनुजा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसका पट्टीदार सोनू अपनी पत्नी को आये दिन कोई न कोई आरोप लगाकर मारता-पीटता है। सोनू जब भी पत्नी को पीटता वह भाग कर पड़ोसी के घर में छुप जाती। इसी बात को...