प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। फाफामऊ के पास पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर स्थायी निर्माण करने वालों को फिर नोटिस भेजा जाएगा। पक्के मकानों में रहने वालों को नोटिस भेजने के लिए रक्षा संपदा कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इससे पहले रक्षा संपाद कार्यालय ने मई में 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा था। तब दर्जनों नोटिस ऐसे नामों पर भेजा गया जो मौके पर मिले ही नहीं। रक्षा संपदा कार्यालय ने क्षेत्र का सर्वे करने के बाद नोटिस भेजा था। पहली बार भेजे गए नोटिस में कई लोगों के नाम नहीं मिलने पर रक्षा संपदा कार्यालय कार्यालय ने हवाई पट्टी के आसपास सैन्य भूमि पर बने निर्माण और इनमें रहने वालों का पुन: सर्वे कर नई सूची तैयार की। इसी सूची के आधार पर दूसरी बार निर्माण करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। सर्वे में राजस्व ग्राम गोहरी, बहमलपुर, कोड़सर, जैतवारड़ीह...