प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पड़िला में हवाई पट्टी पर अतिक्रण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद अब वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर में सैन्य भूमि पर अवैध निर्माणों को हटाने की तैयारी हो रही है। पूर्वांचल के तीनों जिलों में सैन्य हवाई पट्टी और भूमि का सर्वे करने के लिए प्रयागराज स्थित रक्षा संपदा कार्यालय से एक टीम मंगलवार को वाराणसी पहुंच गई। तीन सदस्यीय टीम तीनों जिलों में सैन्य भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण का पहले सर्वे करेगी। सर्वे के बाद पड़िला हवाई पट्टी की तर्ज पर तीनों जिलों की सैन्य भूमि से अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाया जाएगा। सर्वे बुधवार से शुरू हो सकता है। वाराणसी में बाबतपुर हवाई पट्टी के साथ विभिन्न स्थानों पर लगभग 700 एकड़ सैन्य भूमि है। बाबतपुर हवाई को सेना की भूमि सामान्य बताकर देने के पहले से जांच हो र...