कौशाम्बी, दिसम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव की पुष्पा देवी ने बताया कि 10 दिसंबर की दोपहर वह स्कूल जाने की बात को लेकर अपने बच्चों को फटकार रही थी। तभी पड़ोसी सगे भाई शिवनाथ, सतीश व इनके परिवार के रामनाथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...