रांची, मई 2 -- खूंटी, संवाददाता। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो शुक्रवार को अड़की प्रखंड अंतर्गत मदहातू पंचायत के पड़ासू गांव के अपीड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में ग्रामीणों ने कांग्रेस में नेताओं को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मुरहू बीरबांकी मुख्य मार्ग से महज आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर बसे अपीड़ी गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। बिजली के लिए ग्रामसभा द्वारा कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन ग्रामीण अब भी ढिबरी युग मे जीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, वहीं सिंचाई भी नहीं हो पाती है। बैठक से ही आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर समस्या से अवगत कराया। मौक...