भागलपुर, जुलाई 13 -- पड़ाव संघ के बैनर तले कहलगांव से निकलने वाली 113वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा की तैयारी में संघ के सदस्यगण और शिवभक्त लगे हुए हैं। सावन की प्रथम सोमवारी को संघ की ओर से कहलगांव राजघाट स्थित बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन, श्रृंगार, गंगा महाआरती और भजन संध्या के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। संघ के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि भजन संध्या स्नेहा सरगम की टीम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। यह ऐतिहासिक कांवर यात्रा कहलगांव किला दुर्गा स्थान परिसर से 16 जुलाई से प्रारंभ होगी। हजारों कांवरिया एक साथ जयकारा लगाते हुए निकलेंगे। इसके पूर्व 14 जुलाई को राजघाट स्थित बाबा जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन, श्रृंगार पूजन, गंगा महाआरती का भव्य आयोजन होगा। कांवर यात्रा ...