बांका, जुलाई 18 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि पड़ाव संघ कहलगांव के बैनर तले कांवरियों जत्था के गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रखण्ड प्रमुख रंजू देवी, बीडीओ अरविंद कुमार,सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार,स्थानीय मुखिया अनीता यादव द्वारा रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। प्रखण्ड मुख्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । जहां पेयजल के साथ साथ फल की भी व्यवस्था कांवरिया के लिए की गई थी ।वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में एएनएम द्वारा जरूरतमंद शिव भक्तों को दवाइयां दी गई। धोरैया सन्हौला मुख्य मार्ग पर जगह जगह लोगों द्वारा कांवरियों का स्वागत किया गया।कांवरिया के साथ-साथ मनोरंजन हेतु चल रहे डीजे पर बाबा के गीतों...