एटा, अक्टूबर 28 -- पड़ाव मैदान में मिले युवक के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली नगर पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करने में जुटी है। सोमवार सुबह टहलने जा रहे लोगों ने शिकोहाबाद रोड स्थित पड़ाव मैदान में एक युवक का शव पड़ा देखा था। एकत्रित भीड़ में से युवक ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस ने शव शिनाख्त को काफी देर तक प्रयास किए थे। आस-पास के लोगों को बुलाया। शव की पहचान नहीं हो सकी। जेब से भी कुछ नहीं मिला था। काफी देर बाद भी शव की पहचान न होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह भेजा था। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पड़ोसी जिले के थाने में भी फोटो भेजे गए है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक आास-पास का रहने वाला नहीं है। 72 घंटे बाद भी...