मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड नंबर 34 के अंतर्गत पड़ाव पोखर भिंडा इलाके में सड़क व नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। इसकी शु्रुआत समाजसेवी सतीश कुमार उर्फ सोनू सिंह ने नारियल फोड़कर की। निगम की परियोजना के तहत भिंडा के समीप से लेकर काली मंदिर तक रोड और नाला बनेगा। स्थानीय वार्ड पार्षद चंदा कुमारी के मुताबिक नाला बनने पर पानी निकासी होने से जलजमाव की समस्या नहीं होगी। लोगों को आवाजाही में भी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...