चंदौली, जुलाई 17 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे से रामनगर जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से दिशा सूचक बोर्ड लगाया जा रहा है। जिससे आम जनमानस सहित दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। टेंगरामोड़ से रामनगर होते हुए पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक सिक्स और फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने के कारण कार्यदायी संस्था की ओर से पड़ाव रामनगर मार्ग पर वर्षो पूर्व लगे दिशा सूचक बोर्ड और खंभों हटा दिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान के लिए परेशानी होती थी। दूर दराज और दूसरे राज्यों और पड़ोसी जनपदों के लोगों का आवागमन होता है। दिशा सूचक बोर्ड नहीं होने से बाहरी लोगों को भ्रमित हो जाना पड़ता था। ऐसे में राहगीरों को परेशानी न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से...