चंदौली, फरवरी 10 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे पर रविवार की दोपहर अचानक वाहनों का वाराणसी जाने से रोक लगा देने के बाद जाम लग गया। इससे वाहनों की लंबी कर लग गई। इस दौरान यात्री, मरीज सहित अन्य लोग जाम में फंसे रहे। हालांकि लगभग दो घंटे बाद शाम चार बजे वाहनों का आवागमन शुरू होने पर लोग राहत की सांस लिये। हालांकि जाम की समस्या पूरी तरह दूर नहीं हो ई। वही जाम में फंसे लोग पुलिस प्रशासन को कोसते नजर आये। प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ वाराणसी दर्शन पूजन करने पहुंच रही है। इस क्रम वाराणसी में काफी भीड़ बढ़ जाने परअचानक बगैर पूर्व सूचना के पड़ाव चौराहे पर वाहनों को रोक दिया जा रहा है। इससे आये दिन लोग जाम की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। वही रविवार की दोपहर वाराणसी में अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जान...