चंदौली, अक्टूबर 27 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मढ़िया गांव के चावला गली में किराए के मकान में रह रहे वाराणसी सरैया निवासी कमाल अहमद ने रविवार के देर रात्रि फांसी लगा ली। उसे फंदे पर झूला देखकर पत्नी के शोरगुल मचाने पर आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन उसे पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फांसी की सूचना मिलते ही जलीलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान कमाल ने दम तोड़ दिया। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। वाराणसी सरैया निवासी 22 वर्षीय कमाल अहमद की शादी एक वर्ष पूर्व सरैया निवासी यास्मिन के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर घर मे विवाद होता था। उसके बाद कलाम अपनी पत्नी यास्मीन को लेकर लगभ...