पटना, अगस्त 25 -- यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग बस पड़ाव के आसपास नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने के आरोप में 74 बस को जब्त किया है। यह कार्रवाई बैरिया समेत अन्य पड़ाव के आसपास की गई है। जब्त बस मालिकों से 30 लाख 58 हजार जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक एसपी ने 10 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा डीटीओ से की है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 10 दिनों से बस पड़ाव के आसपास विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग जगह से 1817 बसों की जांच की गई। अक्सर देखा गया कि वाहनों के जहां-तहां खड़ा करने के कारण जाम लग रहा है। इस मामले में बैरिया और बांकीपुर बस स्टैंड के बस चालकों को चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद बस चालकों ने नहीं सुनीं। इस पर बैरिया बस स्टैंड के पास से 42 बसों को जब्त किया गया है। 32 अन्य बस शहर के अलग-अलग स्टैंड से जब्त की ...