रुद्रपुर, मई 15 -- सितारगंज, संवाददाता। शासन ने सितारगंज विस क्षेत्र के अंतर्गत शक्तिफार्म के पड़ागांव से लेकर रुदपुर तक 1.2 किमी सड़क को वित्तीय व प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण में 1.01 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। 10 हजार की टोनक मनी भी अवमुक्त की गई है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण व मरम्मत के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मांग की थी। मंत्री के निर्देश पर लोनिवि ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। सुयंक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल ने बुधवार को सड़क की मंजूरी के बाद जीओ जारी कर दिया। इस सड़क के निर्माण को राज्य योजना से मंजूरी दी है। लोनिवि को निर्माणदायी संस्था बनाया गया है। अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा। सड़क निर्माण को स्वीकृति दि...