रांची, मई 17 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। राजी पड़हा झारखंड और पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यवस्था के बैनर तले शुक्रवार को अंचल कार्यालय बेड़ो का घेराव किया गया। वहीं घेराव करने पहुंचे सैकड़ों पड़हा समाज के ग्रामीणों को स्थानीय प्रशासन ने प्रखंड कार्यालय के पास रोक दिया। इससे आक्रोशित पड़हा समाज के लोग लोहरदगा रोड और महावीर चौक के पास बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए। इससे कुछ देर के लिए बेड़ो-लोहरदगा पथ और रांची मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पड़हा राजा, दीवान कोटवार और पूर्व मंत्री देवकुमार धान की मौजूदगी में पड़हा समाज के लोगों ने डीसी रांची के नाम बीडीओ राहुल उरांव को नौ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पड़हा समाज के लोगों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। इससे पहले पूर्व मंत्री दे...