रांची, जनवरी 9 -- मुरहू, प्रतिनिधि। पड़हा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या के विरोध में, उनके परिवार को न्याय दिलाने तथा हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के आह्वान पर आहूत खूंटी जिला बंद को व्यापक समर्थन मिला। झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने प्रेस बयान जारी कर बंद को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यवसायियों और शांतिप्रिय जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि समाज ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाई है, जो अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत है। संघ ने प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...