रांची, मई 30 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर रानी बगीचा में शुक्रवार को संयुक्त पड़हा समिति के तत्वावधान में पारंपरिक पान-पगड़ी रस्म का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में होरो पड़हा राजा परगनादार समेत अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉम्पाट मुंडा 22 पड़हा समिति के महाराजा सनिका मुंडा मौजूद थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग पड़हा व्यवस्था और पड़हा राजाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। पड़हा परंपरा न्यायिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का माध्यम है, जिसे मजबूत बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में महाराजा सनिका लुगून, महामंत्री लुथर तोपनो और सामाजिक कार्यकर्ता ग्लेडसन डुंगडुंग की उपस्थिति में सलाहकार जोसेफ होरो को पारंप...