रांची, जून 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। पड़हा जतरा हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। यह बात कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहीं। वे चाला जनजातीय विकास संस्था जरिया बेड़ो के तत्वावधान और सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के प्रायोजन में मंगलवार को बेड़ो बाजारटांड़ में आयोजित 59वें वार्षिक पड़हा जतरा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि पड़हा व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने में महोत्सव के संस्थापक स्व. करमचंद भगत के योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पड़हा प्रेमियों से पड़हा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संरक्षक सह विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति डॉ रवीन्द्रनाथ भगत ने कहा कि पड़हा जत...