रांची, मई 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित कटरमाली पड़हा भवन के परिसर में शुक्रवार को 10 राजा रोहित उरांव की अध्यक्षता में पड़हा समाज के ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें तीन जून को बेड़ो में होनेवाले 59वें वार्षिक पड़हा जतरा समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति सह समारोह के मुख्य संरक्षक डॉ रवीन्द्रनाथ भगत ने कहा कि वर्ष 1967 में करमचंद भगत के बेड़ो विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बनने की खुशी में इस समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि पड़हा हमारी सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर है। इसके अस्तित्व को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने पड़हा प्रेमियों से समारोह में पड़हा निशान लकड़ी के बने हाथी, घोड़े, रंपा चंपा, तेंगरा छाता, ढोल, ढाक, नगाड़ा, तुर्रुही, रणभ...