लोहरदगा, अक्टूबर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला राजी पड़हा लोहरदगा के अधिकारियों की बैठक शु्क्रवार को सामुदायिक भवन में पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत की अध्यक्षता में हुई। संगठन के कार्यों को गति देने, संगठन को मजबूत करने, सदस्यों के हक-अधिकार की मांग को राज्यपाल तक पहुंचाने और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। राज्यपाल से मुलाकात और हक-अधिकार की मांग करने पर विचार किया गया। संगठन के सदस्यों और आम जनता को जागरूक करने हेतु विभिन्न पड़हा में सेमिनारों के आयोजन पर चर्चा हुई। सभी क्षेत्रीय पड़हा में नियमित बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय की गई। संगठन के भविष्य के कार्यक्रम, सामाजिक सहयोग एवं समुदाय में संगठन की सक्रियता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। बेल लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि हमारा उद्देश्य है संगठन को प्रत्येक ...