श्रावस्ती, जुलाई 18 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। पड़री गांव के बाहर शुक्रवार सुबह बबूल के पेड़ पर एक तेंदुआ बैठा देखा गया। ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ पेड़ से उतरकर गन्ने के खेत में घुस गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरू की। कोतवाली भिनगा के परसिया राजा गांव में बुधवार रात तेंदुआ देखा गया था। लेकिन ग्रामीणों के हांका लगाने पर झाड़ियों में चला गया था। वहीं शुक्रवार सुबह कोतवाली भिनगा के ही पड़री गांव के बाहर एक तेंदुआ बबूल के पेड़ पर बैठा देखा गया। गांव के कुछ लोग अपने खेत की ओर जा रहे थे। जिन्होंने तेंदुए को देखा तो डर गए। वापस आकर गांव में लोगों को जानकारी दी। गांव के बाहर तेंदुए की आमद की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। लोगों ने हांका लगाना शुरू किया तो तेंदुआ पेड़ से उतर कर पास के...