बांका, जुलाई 16 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में मोटर का स्विच चालू करने के दौरान एक युवक को बोर्ड और स्विच गीला रहने से करंट का झटका लग गया। जिससे युवक की मौत अस्पताल लाने के क्रम में हो गई। मृत युवक की पहचान पड़रिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र हितेश कुमार के रूप में हुई।मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर हितेश मोटर का स्विच चालू कर रहा था। इस दौरान उसे बिजली का करंट लग गया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी बांका पुलिस को भी दी गई लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...