पलामू, दिसम्बर 7 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के ढकचा पंचायत अंतर्गत पड़रिया गांव में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडर की प्रतिमा लगाय जाएगा। आदर्श रविदास दल ने रविवार को बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। डॉ अभिषेक कुमार व उनकी पत्नी दौलती देवी सहित ग्रामीणों ने बुद्ध वंदना, प्रार्थना और त्रिशरण पंचशील का उच्चारण किया। महात्मा बुद्ध, संत रविदास और डॉ आंबेडकर के चित्रों के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ आंबेडकर का संविधान निर्माण और सामाजिक समरसता में योगदान प्रेरणादायक है। प्रतिमा स्थापना से गांव में शिक्षा, समानता और जागरूकता का माहौल मजबूत होगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सनोज गुप्ता, आदर्श रविदास दल के अध्यक्ष सुदेश्वर र...