जौनपुर, जून 20 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका की ओर से स्थापित इंदिरा मार्केट में नालियों का गंदा पानी दुकानों के आगे लगने से दुकानदारों में नाराजगी है। नाली का गंदा पानी हमेशा जलभराव के रूप में परिसर में बना हुआ है। कीड़े मकोड़े भी दुकान के सामने घूमते रहते हैं। गुरुवार को नाराज दुकानदारों ने नगर पालिका परिषद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि परिसर में गंदे पानी का जलभराव होने के कारण हम लोगों के दुकानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आरोप है कि एक महीने से नाली का गंदा पानी लगने सेकाफी फजीहत उठानी पड़ रही है। गंदे पानी में होकर हम लोगों को आना जाना पड़ रहा है। पूरा मार्केट बदबू दे रहा है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का अन्देशा बना रहता है। हमलोग ने कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत की। लेकिन अभी त...