नई दिल्ली, फरवरी 22 -- राजधानी के सभी रेलवे स्टेशनों पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए हादसे के बाद बाकी रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम बेहतर कर दिए गए हैं। आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जहां कम भीड़ थी वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रस्तुत है हिंदुस्तान रिपोर्टरों की पड़ताल-- कड़े इंतजाम के बीच प्लेटफार्म खाली लेकिन बाहर भीड़ स्थान: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समय: 3 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर विगत सप्ताह हुए हादसे के बाद सुरक्षा एवं भीड़ इंतजाम दोनों में सुधार देखने को मिला। फुटओवर ब्रिज पर जगह-जगह आरपीएफ के जवान अर्धसैनिक बलों के साथ तैनात दिखे। सुरक्षा कर्मी किसी को फुटओवर ब्रिज पर को रुकने नहीं दे रहे थे। यही व्यवस्था प्लेटफार्म पर भी...