अलीगढ़, मई 14 -- फोटो, -कोल विधायक ने खोली थी पोल, विभागीय मिलीभगत के आरोप -प्रमुख सचिव को लिखे पत्र पर तीन टीमों द्वारा की गई थी जांच -फायर एनओसी के बिना पूरे साल संचालित मिले कई अस्पताल -कार्रवाई के नाम पर चेतावनी देकर विभाग ने दबा दिया मामला अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पताल खोलने के लिए अब न तो मेडिकल डिग्री चाहिए, न प्रशिक्षित स्टाफ और न ही पंजीकरण, बस विभाग में 'जुड़ाव और जेब में जुगाड़ होनी चाहिए। कोल विधायक अनिल पाराशर ने जो आरोप लगाए, वह गंभीर थे। प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा था कि विभागीय सांठगांठ से कई अस्पताल बिना पंजीकरण चल रहे हैं। चिकित्सकों से अवैध वसूली की जा रही है। मेडिकल रोड, आगरा रोड, अनूपशहर आदि इलाकों में दलालों के जरिये अस्पताल संचालित हैं। छापामारी हुई, कई अस्पताल अपंजीकृत मिले भी। पर, कार्रवाई के नाम पर केवल च...