अलीगढ़, मई 12 -- फोटो, -लावारिस मरीजों के लिए जिला अस्पताल में विशेष वार्ड बंद -सामाजिक संगठनों-राहगीरों की मदद से चलती थी देखभाल -जिला अस्पताल के प्रबंधन ने नहीं की है वैकल्पिक व्यवस्था -बर्न वार्ड में अस्थायी व्यवस्था बनी, वह भी जल्द बंद हो गई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकार कहती है, 'सबका साथ, सबका विकास। लेकिन लगता है 'जिसका कोई नहीं, उसका इलाज भी नहीं का नारा जमीनी हकीकत बन गया है। मलखान सिंह जिला अस्पताल ने 'बेसहारों से जैसे नाता ही तोड़ लिया है। जहां एक दौर में लावारिस मरीजों के लिए अलग वार्ड हुआ करता था, वह अब खुद लावारिस हो चुका है। कोई पूछने वाला नहीं कि बेसहारा घायल, बीमार, मानसिक रूप से अस्वस्थ या सड़क किनारे तड़पते लोगों का अब क्या होगा? प्रशासन खामोश है और सिस्टम आंखें मूंदे बैठा है। कभी शव गृह के पास एक छोटा-सा वार्ड था, पर...