जामताड़ा, अक्टूबर 30 -- पड़ताल/मोंथा तूफान से जामताड़ा में बारिश, खेतों में तैयार धान की फसल को पहुंचा नुकसान जामताड़ा, प्रतिनिधि। चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बुधवार को जामताड़ा जिले में भी दिखा। दोपहर करीब दो बजे आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच बारिश शुरू हुई, जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रही। इस दौरान कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही तूफान के प्रभाव से मूसलाधार बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन जिले में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई। फिर भी, कई इलाकों में सड़कों और गली-मुहल्लों में जलजमाव हो गया। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। -- बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को परेशानी: बारिश और तेज हवा के कारण कई स्थानों पर बिज...