अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। श्रावण मास की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में शिवभक्तों को शिवालयों में पहुंचने के लिए 65 रोड़ों को पार करना होगा। यह रोडे पुलिस-प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में चिन्हित किए गए हैं। खुले में 19 स्थानों पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर भी कांवड़ियों के लिए बड़ा खतरा हैं। इसके अलावा मुख्य मंदिरों के मार्गों में गड्ढ़े होना, सफाई नहीं होने से भी कावंड़ियों को दुविधा हो सकती है। बीते दिनों प्रमुख सचिव व डीजीपी ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट व एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने संयुक्त रूप से शहर में कांवड़ियों मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों के गुजरने वाले मार्गों पर हाईटेंशन लाइनों को तिरपाल से ढके जाने के लिए भी चिन्हित किया गया है। वही...