अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खुदी पड़ी सड़कों को लेकर सरकारी विभाग कितने गंभीर हैं। इसका अंदाजा जल निगम (नगरीय) और पीडब्ल्यूडी के बीच छह महीने में हुए पत्राचार से लगाया जा सकता है। छह माह में आठ बार सिर्फ लेटरबाजी हुई लेकिन सड़क ठीक नहीं हो सकी। बीते दिनों सारसौल चौराहे पर सड़क का एक बड़ा भाग बारिश में धंस भी चुका है। शहरभर में जल निगम नगर नगरीय द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बनी हुईं सड़कें खोदकर पाइपलाइन डाली गईं। इन सड़कों की मरम्मत का जिम्मा भी जल जीवन मिशन पर है। पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा भी यह विषय उठाया जा चुका है। शासन स्तर से भी इस संबंध में पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी जल निगम के अफसरों की कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिशा...