बागपत, मई 5 -- बागपत। देश का सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पशु तस्करों के लिए मुफिद बना हुआ है। रात का अंधेरा शुरू होते ही पशु लदे उनके वाहन एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने लगते है। किसी की नजर उनके वाहनों में लदे पशुओं पर न पड़े, इसलिए वे कैंटर को पूरी तरह से फट्टों के जरिए ढक रहे है। गुरुवार की रात हिन्दुस्तान की टीम ने ईपीई पर पड़ताल की, तो एक घंटे के भीतर ही एक्सप्रेस वे से पशु लदे 10 से अधिक वाहन गुजरे। उनके वाहनों की स्पीड़ 80 से ऊपर की थी। ऐसे में पुलिस कर्मियों की हिम्मत उन्हें रोकने की नहीं थी। मवीकलां टोल के पास पुलिस की डायल-112 की गाड़ी खड़ी मिली। उसमें सवार पुलिस कर्मी आराम फरमा रहे थे। यही हाल बड़ागांव के पास खड़ी डायल-112 का था। ऐसे में स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पशु तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कितनी अलर्...