अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आवास विकास परिषद जिस जमीन पर आवासीय परियोजना लाने के लिए 12 वर्ष पूर्व गजट नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। उसी जमीन का गजट एनएचएआई ने भी ग्रीन फील्ड हाईवे-509 के निर्माण को कर दिया गया। नियमानुसार जब तक पूर्व गजट शून्य नहीं हो जाता है। तब तक दूसरा गजट नहीं आ सकता है। आवास विकास परिषद की ओर से आगरा रोड स्थित भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना संख्या-14 के लिए ग्राम बढ़ौली फतेह खां व मुकन्दपुर प्रस्तावित है। परिषद के अधिशासी अभियंता नवजोत सिंह के अनुसार इस योजना का गजट नोटिफिकेशन उप्र आवास एवं विकास परिषद अधिनियम 1965 की धारा-28 के अन्तर्गत 2013 को हो चुका है। अब इन दोनों ग्रामों के मध्य से एनएचआई द्वारा प्रस्तावित अलीगढ़ से आगरा ग्रीन फील्ड हाई-वे संख्या-509 गुजर रहा है, जो कि परिषद की योजना संख्या-14...