अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार द्वारा विधायकों को मिलने वाली विधायक निधि ज्यादातर सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में ही खपाई जा रही है। अलीगढ़ के सातों विधायकों की निधि की पड़ताल किए जाने पर तो यही तस्वीर सामने आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विधायकों द्वारा कराए गए कुल 233 कार्यों में 216 सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क के हैं। जबकि शासन द्वारा निधि का प्रयोग करने के लिए 22 मदें निर्धारित हैं लेकिन किसी भी विधायक ने इन सभी मदों में निधि का इस्तेमाल नहीं किया है। विधायकों को पांच करोड़ रूपए सालाना विधायक निधि मिलती है। इस निधि को विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर खर्च करते हैं। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सालाना 35 करोड़ रुपए शासन द्वारा जारी किए जाते हैं...