सहारनपुर, जून 5 -- आजकल सोशल मीडिया का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है और यह नशा अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। बीते तीन दिनों में आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं, जहां युवाओं ने रील्स बनाने की सनक में न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि खुलेआम कानून की धज्जियां भी उड़ाईं। रेलवे ट्रैक से लेकर व्यस्त सड़कों तक, स्टंटबाज़ी का खतरा आमजन के लिए भी संकट बनता जा रहा है। कुछ युवाओं ने तो हथियारों के साथ लाइव आकर अपने 'वायरल होने के जुनून को एक नया, लेकिन आपराधिक रूप दे दिया है। स्टंट्स में सुरक्षा, ट्रैफिक नियम और सार्वजनिक शांति को ताक पर रखकर कैमरे को सलाम ठोका जा रहा है, मानो कानून का कोई मतलब ही नहीं रह गया हो। रील अब महज वायरल कंटेंट नहीं बल्कि 'रियल खतरा' बनती जा रही है। -केस 1 -चलती कार की खिड़की-छत पर बैठकर मचाया तांडव -दिल्...