बुलंदशहर, फरवरी 18 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देख पुलिस बल सतर्क दिखाई दिया। पुलिस की ओर से याात्रियों को सकुशल ट्रेनों में सवार कराया गया। साथ ही जंक्शन पर थाना पुलिस और आरपीएफ तैनात रहा। वहीं एसडीएम खुर्जा और सीओ खुर्जा ने स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। विगत दो दिन पूर्व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में पुलिस की निगरानी बढ़ गई। इसके क्रमबद्ध एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडे और सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ के लिए दिशा निर्देश दिए। स्टेशन पर थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी तैनात की गई...