मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- शहर की सड़कें बारिश के एक झटके से हुए जलभराव के कारण खस्ताहाल हो गई है। सड़कों पर आवागमन के दौरान नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से कांवड़ मार्ग और शहर की प्रमुख सड़कों के साथ ही गली मोहल्लों की सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर गड्ढें भरने के नाम पर महज औपचारिकता की जा रही है। कांवड़ यात्रा शुरू होने में महज 10 दिन ही शेष है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा रूड़की रोड को गड्डा मुक्त करने का दावा एक बारिश में फेल हो गया है। वहीं शहर में बारिश के दौरान हुए जलभराव ने नगर पालिका के विकास कार्यों की भी पोल खोल दी है। सोमवार को हुई बारिश के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर जलभराव के कारण लोगों को आवागमन के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ...