अलीगढ़, जून 18 -- पड़ताल: पुरोहित नहीं दे रहे हलफनामा, फंसा विवाह का पंजीकरण नए नियम लागू होने के चलते तहसील से वापिस हो रहे आवेदन शादी के 45 साल बाद रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे दंपति वापस लौटे खून के रिश्ते में मां-बाप जिंदा नहीं, बेटा-बेटी विदेश में रहते हैं शादी का रजिस्ट्रेशन कराने को परिवारीजन ही बन सकते गवाह बीते दस दिनों में एक भी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है पड़ताल: शादी रजिस्टर्ड करानी है तो बच्चों को लेकर आना अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शादी रजिस्ट्रेशन के नए नियमों ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले की सिरदर्दी बढ़ा दी है। परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वालों का रजिस्ट्रेशन होना मुश्किल हो गया है। दरअसल ऐसे जोड़ों को अब पुरोहित हलफनाम नहीं दे रहे हैं। जबकि नए नियमों के तहत यह अनिवार्य किया गया है। बीते 10 दिनों में अलीगढ़ मे...