सहारनपुर, अगस्त 22 -- जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का खूब पाठ पढ़ाया गया। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद चालक नियमों को ताक पर रखकर चालक वाहनों को दौड़ा रहे हैं। बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर वाहन दौड़ाना आम बात हो गई, जबकि पुलिस ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान भी चला रखा है, लेकिन पेट्रोल डलवाने के समय लोग हेलमेट लेकर पहुंचते हैं, लेकिन बाद में हेलमेट नहीं लगाते हैं। दरअसल, यातायात पुलिस ने पिछले दिनों विभिन्न गोष्ठियां कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही वर्ष में एक बार यातायात पुलिस द्वारा नवंबर में यातायात माह के रूप में नागरिकों को जागरूक किया जाता है। वहीं, अप्रैल में आरटीओ विभाग अभियान चलाकर जागरूक करता है, लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों का खूब उल्लंघन कर रहे ह...