चंदौली, जून 3 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। घुमंतू पशुओं को बेहतर और सुरक्षित तरीके से रखने के लिए जिले के विभिन्न ब्लाकों में पशु आश्रय स्थल और केंद्र बनाए गए हैं। जहां पशुओं को रखा गया है। इन जगहों पर छाया के लिए टिनशेड का इंतजाम है। लू से बचाव के लिए टाट भी लगाया गया है लेकिन कई जगहों पर टाट को उपर कर बांध दिया गया है। वहीं धूप से टिनशेड गरम हो गया है जिससे पशु उसके नीचे तप रहे हैं। इसके अलावा उन्हें हरा चारा भी देना है। लेकिन जमीन के अभाव में कई जगहों पर इसकी व्यवस्था नहीं है। जिससे सूखा भूसा पशुओं का दिया जा रहा है। जिले में पांच स्थायी केंद्र और एक दर्जन के आसपास अस्थायी पशु केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग पंद्रह सौ पशु हैं। जहां पशुओं को रखने के साथ ही उनकी देखभाल के लिए केयर टेकर रखे गए हैं। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, पशु आश्रय क...