बागपत, अप्रैल 23 -- सरकारी व निजी अस्पतालों में गर्मी से सताए मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में हीट स्ट्रोक अब तक 'शून्य है। संसाधनों से लैस अस्पतालों में कोल्ड रूम तक बंद पड़े हैं। बागपत के अस्पतालों ने ऐसे मरीजों की रिपोर्टिंग नहीं की है। इस पर शासन ने आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी है। तपती सड़कों और धधकते आसमान के बीच आम लोग गर्मी से बेहाल हैं। लू और चटकती धूप ने स्थिति इस कदर बिगाड़ी है कि हर दिन अस्पतालों की ओपीडी में उल्टी, चक्कर, बेहोशी और जलन जैसे लक्षणों वाले मरीज आ रहे हैं। कुछ की हालत इतनी बिगड़ी कि उन्हें आईसीयू व ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी। डॉक्टरों के अनुसार, शुगर, बीपी और हृदय रोग से पीड़ित लोग सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। गर्मी के चलते मस्तिष्क में कैटीकॉलामीन नामक तत्व जरूरत से ज्यादा स...