नई दिल्ली, जुलाई 31 -- राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं। वे स्कूलों की बदहाली और रखरखाव को लेकर की जा रही अनदेखी पर सवाल उठा रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने बुधवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में संचालित स्कूलों की पड़ताल की, तो कई स्कूलों की दीवारों पर दरारें साफ दिखीं। कई पुरानी इमारतों में चल रहे स्कूलों पर पेश है रिपोर्ट....नंद नगरी: स्कूल की छत से गिर रहा प्लास्टर, दीवारों पर सीलन नंद नगरी के ई ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल की छत से प्लास्टर गिर रहा है। इसके बावजूद इमारत में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। छात्रों का आरोप है कि स्कूल में जगह-जगह से प्लास्टर झड़ रहा है। स्कूल के शौचालय की दीवार पर सीलन आ गई है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। इसी तरह ईस्ट ऑफ क...