फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। राज्य खेल परिसर में प्रशिक्षकों की कमी खिलाड़ियों के अभ्यास रुकावट बन गई है। प्रदेश खेल निदेशालय ने तीरंदाजी और टेबल टेनिस प्रशिक्षकों को पलवल स्थानांतरण कर दिया है। इन दोनों प्रशिक्षकों के ट्रांसफर के बाद से सेंटर बंद हो गए हैं। खिलाड़ी मजबूरीवश अब निजी प्रशिक्षकों की रुख कर रहे हैं। राज्य खेल परिसर में टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक और मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं सेक्टर-30 स्थित इंडोर स्टेडियम में तलवारबाजी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इन केंद्रों पर प्रतिदिन 700 से एक हजार खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं। प्रशिक्षण के लिए आने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा खेल नर्सरी योजना के तहत अभ्यास करने वाले को प्र...