अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों को लेकर कई विभागों के अधिकारी गंभीर नहीं है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीएम हेल्पलाइन व ऑनलाइन दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण सरसरी तौर पर ही किया जा रहा है। समाधान हुआ नहीं और विभागीय अधिकारियों ने निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर शिकायत समाप्त कर दी। अलीगढ़ जनपद में आपूर्ति विभाग से जुड़ी राशन कालाबाजारी, कृषि विभाग से जुड़ी पीएम किसान सम्मान निधि व समाज कल्याण से जुड़ी वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी शिकायतों की स्थिति अच्छी नहीं है। इन तीन विभागों की शिकायतें प्रदेश के टॉप-थ्री में सूचीबद्ध की गई हैं। कमिशनर संगीता सिंह ने इस संबंध में नाराजगी जताते हुए डीएम को संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आईजीआरएस प्रकरणों का संतोषजनक निस्ता...