सहारनपुर, अगस्त 7 -- जीपीओ रोड स्थित प्रधान डाकघर में नई एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 (एपीटी) प्रणाली की शुरुआत होनी थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते डाक विभाग का सर्वर डाउन हो गया। इसका असर सिर्फ प्रधान डाकघर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जिले के तमाम डाकघरों में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। डाक विभाग की इस नई तकनीक को भविष्य की जरूरतों के मुताबिक सेवाओं को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है, लेकिन पहले ही दिन सर्वर फेल हो जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर कई लोग राखी की डाक के लिए डाकघर पहुंचे थे, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लगभग दस लोगों को बिना राखी भेजे ही लौटना पड़ा। स्पीड पोस्ट, आधार अपडेट, बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी और अन्य सेवाओं के लिए पहुंचे लोग घं...