बांका, जुलाई 19 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन प्रखंड के पड़घड़ी गांव से चैनपुर-किशनपुर गांव तक जाने वाली 2.210 किलोमीटर लंबी पथ स्थित बाबुरा प्रशाखा नहर पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई है। करीब 16 साल पहले बनी पुलिया के ध्वस्त हो जाने से एक तरफ जहां इसके गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है, वहीं चैनपुर, किशनपुर व महादेवपुर गांव के हजारों आबादी को यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां एक सवाल यह भी उठ रहा है कि ग्रामीण इलाकों को सड़क व पुल-पुलिया से जोड़ने में सरकार की करोड़ों की राशि पर डेढ़ दो दशक के भीतर ही अगर इस कदर पानी फिर जाय, इसे गुणवत्ता हीन कार्य नहीं तो और क्या कहा जा सकता है। इधर पिछले वर्ष ही मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल भाग-2 ने करीब 67 लाख की राशि से इस ...