कुशीनगर, मई 7 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 05060 व 05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं वाया कप्तानगंज, पडरौना, तमकुहीरोड, थावे, छपरा, सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिये कराने का निर्णय लिया है। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोलागोकरननाथ, लखीमपुर व गोंडा, दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर होते हुए कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे स...