कुशीनगर, जून 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। कभी फाल्ट की वजह से तो कभी तेज हवा या बारिश आते ही बिजली कट जा रही है। रविवार को भी सुबह बारिश आने के बाद बिजली कटी तो शाम को कुछ देर के लिए आई, लेकिन उसके बाद भी बिजली कटौती जारी रही। इससे पडरौना डिवीजन सहित अन्य क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब एक महीने से पडरौना शहर सहित समूचे जिले की बिजली व्यवस्था गड़बड़ चल रही है। फाल्ट तो अक्सर रह-रहकर हो रहा है। कभी 33 केवी या 11 केवी की लाइन में तो कभी लोकल लाइन में। आंधी-बारिश या तेज हवा चलने पर भी बिजली कट जा रही है और घंटों गायब रह रही है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ। सुबह करीब नौ बजे बारिश के दौरान बिजली कट गई। उपभोक्ताओं के पूछने पर हाइडिल के ...