कुशीनगर, फरवरी 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर पडरौना समेत जिले के प्रमुख कस्बों में शिव बारात निकली। इसमें स्थानीय लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। शिव बारात में बजने वाले धूनों पर श्रद्धालु झूमते व नृत्य करते रहे। इसके अलावा शिव बारात में निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। पडरौना के गुदरी बाजार स्थित बुढिया माई मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर से फाल्गुन मास के त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धूमधाम से बाजे-गाजे व हाथी-घोड़े व मनमोहक झाकियों व भारी संख्या में महिलाओं व पुरुष श्रद्धालुओं सहित शिव बारात संग महादेव की शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा बुढिया माई मंदिर से शाम 5 बजे निकल कर छुछिया गेट से राजदरबार, तिलक चौक, सुभाष चौक से धर्मशाला रोड होते हुए साहबगंज से तिलक चौक होते हुए पुनः बुढिया माई मंदिर के ...