कुशीनगर, अप्रैल 15 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली के जंगल बनवीरपुर में 20 दिन पूर्व हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार की है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 11 हजार रूपये नगदी बरामद की है। पुलिस इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में जुटी है। पडरौना के पृथ्वीराजनगर जंगल विशुनपुरा में पिछले 24 मार्च की आधी रात के बाद नकाबपोश बदमाश वैद्यनाथ चौरसिया के घर में खड़की की जाली तोड़ कर घुस गए। बदमाश वैद्यनाथ के बेटे अजय चौरसिया के कमरे में आलमारी खंगाल रहे रहे थे कि खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई थी। इसके बाद बदमाशों ने पति-पत्नी पर असलहा तानकर चुप करा दिया। बदमाश आलमारी में रखे 50 हजार रूपये नकद, चांदी की पायल व बिछिया लेकर कमरे से बाहर निकल रहे थे कि अजय की प...