कुशीनगर, अगस्त 8 -- कुशीनगर। जाम की समस्या पडरौना शहर के लिए तो अब आम हो गई है, लेकिन उस पर भी पिछले दो दिनों से लग रहे भीषण जाम ने शहर में आवागमन की गति ही रोक दी है। खासकर उस समय, जब लोगों को जनपद मुख्यालय अपनी विभिन्न जरुरतों से आना-जाना हो या फिर दफ्तर, स्कूल, बाजार अथवा अस्पताल जाने की जरुरत होती है। पडरौना के सुभाष चौक को जोड़ने वाले हर प्रमुख मार्ग पर तीन से चार किलोमीटर दूरी तक लोग जाम में फंसकर हांफ रहे होते हैं, लेकिन यातायात पुलिस हो अथवा जिला प्रशासन, जिला मुख्यालय के शहर में हर दिन लग रहे भीषण जाम का कोई सार्थक हल नहीं निकाल पा रहा है। पडरौना शहर में दिन-रात ट्रैफिक बढ़ रहा है। बिहार, गोरखपुर और नेपाल जाने वाली सड़कें भी पडरौना शहर को जोड़ती हैं, जिससे लंबी दूरी के हर छोटे-बड़े वाहन पडरौना शहर से ही होकर गुजरते हैं। इससे शहर ...